शराब के नशे में पाटीदारों द्वारा,गाली गलौज व मारपीट कर दंपति को किया गया घायल।

शराब के नशे में पाटीदारों द्वारा,गाली गलौज व मारपीट कर दंपति को किया गया घायल।

शहाबुद्दीन अहमद/बेतिया।

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के,ग्राम खलवाखपटोला ,वार्ड नंबर 10 में, पाटीदारों द्वारा शराब के नशे में गाली-गलौच कर मारपीट करने, धर्म को लेकर मना करने पर दंपत्ति को बुरी तरह कर दिया गया घायल ,घायलों को बुरी स्थिति में ,दंपति को बेतिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दंपत्ति ने सुरेश सहनी, उम्र लगभग 55 वर्ष ,तथा सुनैना देवी, उम्र 50 वर्ष बताई गई है, दोनों का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल बेतिया में चल रहा है, अस्पताल में भर्ती घायलों ने संवाददाता को बताया कि हमला करने वाले गांव के ही, शंभू साहनी , रंभू कुमार ने एक पत्थर से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया है,  यह लोग हमेशा शराब के नशे में चूर रहते हैं ,और गांव के लोगों से इसी तरह गाली गलौज मारपीट करते रहते हैं,सरकार के द्वारा शराबबंदी होने के कारण, खुले तौर पर सभी जगह शराब खुलेआम बिक रही है, मगर पुलिस प्रशासन का इस पर कोई नियंत्रण नही है,  ऐसा लगता है कि पुलिस प्रशासन भी इन लोगों से मिलकर शराबबंदी कानून का मजाक उड़ा रहे हैं, इतना ही नहीं शराब बनाने वाले, बेचने वालों से मिलकर अपनी पॉकेट गर्म कर रहे हैं, पुलिस प्रशासन को शराब बेचने वाला कामधेनु गाय बन गया है। पुलिस प्रशासन को सभी बातों की जानकारी रहते हुए भी, इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है ,क्योंकि यह इन लोगों के लिए आमदनी का जरिया बन गया है।

Post a Comment

0 Comments