खेत में शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी,जांच में जुटी पुलिस।

खेत में शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी,जांच में जुटी पुलिस।

शाहबुद्दीन अहमद/ बेतिया।

थाना क्षेत्र अंतर्गत ,गुरचुरवा गांव निवासी,रामानंद के गन्ने के खाली खेत में 52 वर्षीय व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर, शव को फेंक देने के मामले में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है।मृतक, चीनी मिल में मजदूरी के रूप में रसोइया का काम करता था,

मृतक की पहचान पुलिस ने उसके कमरे से झोला में रखे कागजात के आधार पर, विरन यादव उर्फ वीरेंद्र यादव के रूप में की है,जो कटिहार जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत, रामपुर हसनगंज का निवासी बताया जाता है।शक के आधार पर, पुलिस ने चार संदिग्ध  को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष, राणा रणविजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि लाश का गर्दन फुला हुआ है, नाक से खून निकल रहा था। प्रथम दृष्टया से हत्या का मामला प्रतीत होता है। इस तरह की घटनाएं  इस क्षेत्र में हमेशा सुनने और देखने को मिल रही है, मगर पुलिस प्रशासन है कि मुक दर्शक बनी रहती है, घटना घट जाने के बाद ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जाता है और अपराधी इस तरह की घटना करने पर आतुर रहते हैं आप तो रहते हैं, विश्व प्रशासन अगर अपनी ड्यूटी सही तौर पर करने लगे तो इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सकता है, पुलिस का गश्ती दल भी अपनी ड्यूटी को निभाने में शायद सक्षम नहीं हो पा रही है, इसलिए अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर देखने को मिल रहा है, पुलिस प्रशासन अगर थोड़ी सी जागृत हो जाए तो इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सकता है।

Post a Comment

0 Comments