बांका (चांदन):प्रखंड के चांदवारी पंचायत में जहां पैक्स चुनाव की तैयारी चल रही है। वही पूर्व पैक्स उम्मीदवार चुनचुन ठाकुर ने जिलाधिकारी, सहित बीडीओ,बीसीओ को अलग अलग आवेदन देकर आरोप लगाया है कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर जीवित मतदाता का नाम हटाया गया है।जबकि सभी मृत मतदाता आज भी मतदाता बने हुए है।इतना ही करीब 200 पुराने मतदाता का नाम गायब है और 250 नए मतदाता बनाया गया है। खास कर आवेदक को भी 151 रु का सदस्यता रसीद रहते हुए मात्र एक रु वाला सदस्य दिखाया गया है। जो नियमानुसार चुनाव में उम्मीदवार नही बन सकता है।जबकि पिछले चुनाव में भी यह उम्मीदवार बनाया गया था। वर्तमान पैक्स अध्यक्ष भोला यादव द्वारा अपने आसपास औऱ सम्बन्धी को भी मतदाता बनाया गया है। इस मतदाता सूची में कई दर्जन ऐसे मतदाता का नाम दर्ज है। जिसकी मृत्यु कई बर्ष पूर्व हो चुकी है।इतना ही नही ऐसे सभी मतदाता के नाम,पिता के नाम और गांव के नाम मे जानबूझ कर गलती की गई है जिससे वे उम्मीदवार नही बन सके।इस सम्बन्ध में बीडीओ दुर्गाशंकर औऱ बीसीओ राजीव रंजन ने बताया कि किसी भी मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी नही हुई है।अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो उसपर ध्यान दे कर सुधार किया जाएगा।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...