शिक्षिका बैठी अनशन पर

शिक्षिका बैठी अनशन पर

 बांका (चांदन):सभी नियम कानून को ताख बीडीओ द्वारा शिक्षिका के स्थानांतरण को रद्द करने के लिए पीड़ित शिक्षिका प्रखंड कार्यालय में बुधवार से धरना सह आमरण अनशन पर बैठ गयी है। अनशन पर बैठी शिक्षिका  बीवी फौजिया बेगम के समर्थन में पूरा प्रखंड शिक्षक   इकाई खड़ा है। इस मामले में   प्रदेश प्राधिकार द्वारा बीडीओ चांदन को निर्देश दिया गया था कि दोनो पक्षो की दलील सुनने के बाद फौजिया बेगम के स्थानांतरण पर फिर से आदेश जारी किया जाय। इस आदेश की प्रति प्राप्त होने के बाद बीडीओ दुर्गाशंकर द्वारा  फिर से आनन फानन में बिना किसी पक्ष को सुने या किसी से कारण पृच्छा पूछे फिर से पुराने आदेश  को सिर्फ इसलिए बहाल कर दिया गया।क्योंकि दूसरी उर्दू शिक्षिका प्रखंड कार्यालय के एक कर्मी की पत्नी है।जबकि फौजिया बेगम 2006 से इस विद्यालय में कार्यरत है।औऱ प्रखंड कार्यालय के कर्मी की पत्नी 2012 में योगदान किया है। इसके लिए पूरा शिक्षक संघ फौजिया बेगम के अनशन का समर्थन कर रहा है।  साथ ही साथ इस मनमाने पूर्ण तरीके से किये स्थानातरण को रद्द कर 2012 में किये गए योगदान को रद्द कर फौजिया बेगम को उसी विद्यालय में रहने का आदेश दिया जाय।



Post a Comment

0 Comments