थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित कर मामले का किया गया निष्पादन

थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित कर मामले का किया गया निष्पादन


बांका (रजौन): भूविवाद के निपटारा को लेकर शनिवार को  थाना परिसर में अंचलाधिकारी निलेश कुमार चौरसिया और पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन शनिवार को किया गया।इस क्रम में  जमीन से संबंधित कई विवादों का निपटारा किया गया।सीओ ने बताया कि जमीनी विवाद अतिशीघ्र निपटाने के लिए बिहार सरकार के आदेश पर प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार लगाई जा रही है। मौके पर कई भूमि विवाद का निष्पादन किया गया । कई मामले का जांच का आदेश भी दिया गया है।जनता दरबार के मौके पर अंचल निरीक्षक बालमुकुंद दास त्वरित कार्रवाई के निष्पादन में तत्पर दिख रहे थे।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments