अमरपुर प्रखंड के किसानों को जलवायु अनुकूल खेती के लिए कराया गया दीदार

अमरपुर प्रखंड के किसानों को जलवायु अनुकूल खेती के लिए कराया गया दीदार

बाँका (रजौन):जल जीवन हरियाली योजना को धरातल पर उतारने के ख्याल से कृषि विज्ञान केंद्र बांका के द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत अंगीकृत गांव उपरामा,भूसिया,कठौन, लीलातरी,बसवारा आदि गांवों में अमरपुर प्रखंड महिला किसानों का परिभ्रमण कराया गया।जिला आत्मा के द्वारा 50 महिला किसान को चयनित कर परिभ्रमण एवं प्रशिक्षण हेतु लाया गया है।इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र बांका के मृदा वैज्ञानिक संजय मंडल,आत्मा प्रभारी बीटीएम सह एटीएम रंजन कुमार,बीटीएम राजीव कुमार कठौन के किसान अभिषेक कुमार,उपरामा गांव के प्रगतिशील किसान लारेंद्र कुमार चौधरी,रूपेश कुमार चौधरी आदि ने पहुंचकर किसानों को कृषि की तकनीक को बताया तथा किसानों को इस तकनीक से खेती करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। परिभ्रमण के क्रम में किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम से जुड़े हैप्पी सीडर एवं जीरो टिलेज के द्वारा बोए गए गेहूं, चना,मसूर,सरसों आदि रवि फसल की बुआई तकनीक रेज्ड बेड मशीन तथा मक्का बुआई की तकनीक साथ ही साथ इन सभी गांव में चल रहे अन्य कार्यक्रम जैसे बकरी पालन,मछली पालन, मुर्गी पालन,सोलर पंप,मधुमक्खी पालन,कृषि यंत्रों का प्रत्यक्षण,मशरूम उत्पादन तकनीक आदि विषयों से जुड़ी जानकारी दी गई।अमरपुर से आए महिला कृषक काफी प्रोत्साहित दिख रहे थे।

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments