पासर गिरोह का सदस्य निकला चौकीदार का दामाद,भेजे गए जेल

पासर गिरोह का सदस्य निकला चौकीदार का दामाद,भेजे गए जेल


बांका (रजौन):थाने से सटे किफायत पुर निवासी सह दिवंगत चौकीदार का दमाद नागेंद्र उर्फ नरेंद्र पासवान रजौन - नवटोलिया गांव के मुकेश कुमार के साथ कार के साथ बालू माफियाओं एवं कारोबारियों से मिलकर पासिंग गिरोह का काम करता था। मोबाइल एवं साइबर एक्सपर्ट के जांच में पुष्टि होने पर खान निरीक्षक महेश्वर पासवान के बयान पर मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपित को जेल भेज दिया गया है।दर्ज मामले में 10 बालू माफिया एवं कारोबारियों   को भी आरोपित किया है। बताया जा रहा है नरेंद्र पासवान हर हमेशा थाना में रहकर पुलिस का मुखबिरी करते हुए बालू माफिया एवं कारोबारियों का पासिंग का काम बहुत दिनों से करता चला आ रहा था जिसे पुलिस को भनक तक नहीं लगने देती थी।साइबर एक्सपर्ट द्वारा मोबाइल लोकेशन के आधार पर नरेंद्र एवं मुकेश को अल्टो 800 के साथ चोर मोट पाए जाने की स्थिति में मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में 27 जनवरी को जेल भेज दिया गया है।नागेंद्र पासवान का मामला पासिंग गिरोह के रूप में आने पर पुलिस महकमे में भी हड़कंप व्याप्त है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments