पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान हुआ प्रारंभ

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान हुआ प्रारंभ


बांका (रजौन): रविवार से राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान प्रारंभ हो गया है।पोलियो अभियान की सफलता के लिए 30 पर्यवेक्षक,88 टीम,पांच ट्रांजिट टीम काम कर रही है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.ब्रजेश कुमार ने बताया पोलियो अभियान में एक टीम में दो पोलियो कर्मियों की तैनाती की गई है।पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य शून्य से पांच वर्ष के 38 हजार बच्चों को पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है।सीएससी प्रभारी ने बताया पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के क्रम में एक एवं चार फरवरी को कोविड-19 का टीकाकरण को लेकर उक्त दोनों दिन पोलियो अभियान नहीं चलेगा।उक्त दोनों तिथि का भरपाई छह फरवरी तक में कर ली जाएगी।अभियान की सफलता में यूनिसेफ डब्ल्यूएचओ,डीएचएल राजेश रंजन आदि पोलियो बूथों पर जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments