भितिहरवा आश्रम में, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जुटेंगे गांधीवादी विचारक एवं चिंतक!

भितिहरवा आश्रम में, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जुटेंगे गांधीवादी विचारक एवं चिंतक!

शाहबुद्दीन अहमद/ बेतिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी 2021 को ऐतिहासिक भितिहरवा आश्रम में, कला संस्कृति एवं युवा विभाग संग्रहालय, निदेशालय गांधी स्मारक संग्रहालय, भितिहरवा द्वारा गांधी स्मारक संग्रहालय के प्रभारी ,डॉ शिवकुमार मिश्र के नेतृत्व में, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, गांधीवादी विचारक, गांधीवादी चिंतक ,बुद्धिजीवी शामिल हो रहे हैं! इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके मूल्यों एवं आदर्शों पर चलने के संकल्प के साथ विभिन्न सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति का संकल्प लिया जाएगा! इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा साथ ही महात्मा गांधी के प्रिय भजन गायन एवं परिचर्चा का भी आयोजन किया जाएगा, जिस का विषय है, सामाजिक विभीषिका एवं महात्मा गांधी! इस अवसर पर, सामाजिक चिंतनों, गंधवादी विचारक व बुद्धिजीवियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को स्वतंत्रता आंदोलन एवं अपने पुरखों के बलिदान को जानने का अवसर मिलेगा!

Post a Comment

0 Comments