इटालियन प्रजाति का मधुमक्खी पालन कार्य कृषि प्रक्षेत्र उपरामा गांव में प्रारंभ

इटालियन प्रजाति का मधुमक्खी पालन कार्य कृषि प्रक्षेत्र उपरामा गांव में प्रारंभ

बांका(रजौन): कृषि प्रक्षेत्र उपरामा ग्राम में इटालियन प्रजाति के मधुमक्खी का पालन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ।यह मधुमक्खी शहद उत्पादन के लिए उपयुक्त माना जाता है।यह मधुमक्खी शांत स्वभाव की होती है।इसका पालन करने में मानव विशेष को कोई विशेष परेशानी नहीं होती है। मधुमक्खी के बक्से से शहद का निष्कासन तथा बिक्री का प्रारंभ रविवार से कर दिया गया है।मौसम की बेरुखी के चलते मधुमक्खी अभी बक्सा से बाहर कम निकल रहे हैं।जिस कारण से मधुमक्खी शहद का उत्पादन कम कर पा रही है।अभी प्रति बक्सा औसतन 700 ग्राम शहद का उत्पादन हो रहा है ।जबकि यह उत्पादन तीन से चार केजी प्रति बॉक्स होना चाहिए था।ऐसा माना जाता है कि जब धूप अच्छा खिलता है तो मधुमक्खी के लिए अनुकूल वातावरण होता है। धूप खिलने पर मधुमक्खी बाहर निकल कर फूलों से पराग एकत्रित कर शहद का उत्पादन उपयुक्त मात्रा में हो सकेगा।उक्त आशय की जानकारी इटालियन मधुमक्खी पालन के जानकार अंजनी कुमार चौधरी ने बताया कि प्रथम दिन 175 बॉक्स से 1.10 क्विंटल इटालियन मधु निकाला गया है।

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments