बांका (चांदन): चांदन आदर्श मध्य विद्यालय की शिक्षिका फोजिया बेगम के बुधवार से आमरण अनशन पर बैठने के बाद गुरुवार शाम शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षक संघ द्वारा उसके समर्थन में आमरण अनशन में उतरने की धमकी से बौखलाए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने देर शाम आनन-फानन में प्रमुख के साथ मिलकर अनशन पर बैठे शिक्षिका का अनशन तुड़वाया। इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर ने अनशन पर बैठे फोजिया बेगम को सिर्फ एक दिन के लिए नियोजन इकाई द्वारा स्थानांतरण के आदेश का पालन करने हेतु भदरिया विद्यालय में योगदान करने और उसके बाद मुख्यालय के नजदीक किसी विद्यालय में करने का आश्वासन दिया। साथ ही साथ प्रमुख रवीश कुमार द्वारा भी शिक्षक संघ के सदस्यों के सामने यह आश्वासन दिया गया कि फोजिया बेगम का स्थानांतरण आवेदन पर गंभीरता से विचार करते हुए पूर्व में किए गए आदेश को वापस लिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद फोजिया बेगम द्वारा 2 दिनों से चल रहा आमरण अनशन देर शाम समाप्त कर दिया गया।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...