किसानों की आम समस्याओं को लेकर निकला पदयात्रा नरकटियागंज पहुँचा ।

किसानों की आम समस्याओं को लेकर निकला पदयात्रा नरकटियागंज पहुँचा ।

नरकटियागंज/रिजवान।  बिहार राज्य किसान सभा,एटक,ए आई एस एफ,ए आई वाई एफ,और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी पं चम्पारण के बैनर तले गणतंत्र दिवस के अवसर पर भितिहरवा आश्रम से निकाला गया किसान यात्रा दूसरे दिन नरकटियागंज के हाई स्कूल चौक पहुंचा जहां भगतसिंह को माला अर्पित किया गया। बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ के लोगों ने जत्था में शामिल लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया।इस चौक पर सभा भी हुई जिसमें किसानों मजदूरों छात्रों नौजवानों के सवाल को उठाते हुए सरकार को किसान मजदूर विरोधी बताते हुए सरकार की कारपोरेट परस्त नीतियों का विरोध करने का आह्वान किया गया। निजीकरण के विरोध में भी आवाज बुलंद किया गया। तीनों काला कृषि कानून वापस लेने की मांग की है। जत्था में भा क पा जिला मंत्री ओमप्रकाश क्रान्ति, किसान नेता राधामोहन यादव, अशोक मिश्र,युवा नेता तारिक,राकेश, अभिषेक, जवाहर प्रसाद, बृजेश मिश्र, ध्रुव राम, मधुसूदन मणि तिवारी,अख्तर, रामाश्रय हजरा, शंभू नाथ मिश्र, गायत्री देवी, शकुन्तला देवी,जैनूल, आदि उपस्थित रहे। जत्था विभिन्न गांवों में घुमते हुए ३० जनवरी को गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर बेतिया शहीद पार्क में समाप्त होगा।उस दिन काला कृषि कानून के खिलाफ मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments