बालू से लदी ट्रैक्टर भगाने के आरोप में ट्रैक्टर ऑनर सहित 10 पर मामला दर्ज

बालू से लदी ट्रैक्टर भगाने के आरोप में ट्रैक्टर ऑनर सहित 10 पर मामला दर्ज

बांका (रजौन):प्रतिबंधित चांदन नदी सिंहनान घाट से बालू उठाव कर ट्रैक्टर से ले जाने के क्रम में पुलिस गश्ती वाहन द्वारा पीछा किया गया था।पुलिस गश्ती वाहन को खुली चुनौती एवं धता बताते हुए बालू से लदी ट्रैक्टर चालकों को ग्रामीणों के सहयोग से भगा दिया गया था।इस मामले में अपर थानाध्यक्ष रामविचार सिंह के बयान पर ट्रैक्टर ऑनर फक्को यादव सहित 10 बालू माफियाओं - कारोबारियों एवं बालू से लदी ट्रैक्टर भगाने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज कराई है।दर्ज मामले में अपर थानाध्यक्ष ने बताया है कि 20 फरवरी की शाम चार बजे थानाध्यक्ष को सूचना देने के बाद  सिंहनान बालू घाट की ओर जा रहे थे।इसी बीच लाल रंग की महिंद्रा ट्रैक्टर पर बालू से लदी ट्रैक्टर दयालपुर की ओर आ रही थी।पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही ट्रैक्टर चालक भागने लगा। इस बीच जैसे ही पीछा करने का प्रयास किया गया।इसी बीच ग्रामीणों ने हल्ला बोल कर बालू से लदी ट्रैक्टर को भगा दिया गया।इस मामले में फक्को यादव,राजेश यादव,मुकेश यादव, सुग्रीव यादव,रविंदर यादव, उत्तम यादव सभी दयालपुर एवं दिवाकर यादव,होरिल यादव, सुबोध यादव,नेमा यादव कोरहली -मोहनपुर को आरोपित किया गया है।मामला दर्ज होने से दो दिन बीत जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एक अलग बालू मामले में वारंटी सिकानरपुर ग्राम निवासी राजेश यादव को रजौन पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट:कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments