मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न,अंतिम दिन तीन केंद्रों पर मात्र ऐच्छिक विषय में से 29 में 27 परीक्षार्थी हुए शामिल

मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न,अंतिम दिन तीन केंद्रों पर मात्र ऐच्छिक विषय में से 29 में 27 परीक्षार्थी हुए शामिल

बांका (रजौन) :प्रखंड मुख्यालय के चार केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा के  सातवें व अंतिम दिन बुधवार को दोनों पाली में ऐच्छिक विषय के साथ परीक्षा संपन्न हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम दिन इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी केंद्र पर दोनों पाली परीक्षार्थियों की संख्या नील रही।डीएन सिंह कॉलेज भूसिया प्रथम पाली में छह में  पांच, द्वितीय पाली में पांच में पांच,शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल में चार में चार ,द्वितीय पाली एक में एक,आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी में चार में चार,द्वितीय पाली 11में 10 परीक्षार्थियों ने ही भाग लिया है। प्रथम पाली के तीन केंद्रों पर 12 में 11,द्वितीय पाली 17 में 16परीक्षार्थियों ने भाग लिया है।प्रथम एवं द्वितीय पाली में एक-एक अनुपस्थित रहे।इस प्रकार मैट्रिक की परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गई।रद्द हुई सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आठ मार्च को प्रथम पाली में चारों केंद्रों पर ली जाएगी।
रिपोर्ट  :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments