लौरिया ।प्रखंड क्षेत्र के मरहिया पकडी़ पंचायत के पडरौन गाँव निवासी तथा पेशे से नियोजीत शिक्षक के पद पर कार्य करने वाले सैयद शब्बर अली ने सीवान में आयोजित 31वी बिहार स्टेट शुटींग चैम्पियन शीप 2020/21में दो कास्य पदक जीतकर प्रखंड सहित अपने गांव का मान सम्मान बढ़ाया है
सीवान से लौटने के बाद सैयद शब्बर अली को बधाई देने वालों की तांता लगी रही।
बता दें की शब्बर अली ने पच्चास मीटर के शुंटींग में दो कांस्य पदक जीता है।
यह प्रतियोगिता सीवान में आयोजित थी जो सत्रह फरवरी से एककीस फरवरी तक चली
सीवान की सांसद कविता देवी ने सैयद को सम्मानित किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीं बधाई देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज ठाकुर,राजु ठाकुर, कन्हैया सिंह,डिंपल सिंह, राहुल कुमार,बिट्टू तिवारी, लालबाबु मास्टर, हिमांशु कुमार, सहित अन्य लोग का नाम शामिल हैं।वही सब्बर अली परिवार में खुशीयो का माहौल बना हुआ है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...