बाल विकास महिला पर्यवेक्षिका की बाइक की डिक्की से 50 हजार रुपये उड़ाने का मामला पहुंचा थाना

बाल विकास महिला पर्यवेक्षिका की बाइक की डिक्की से 50 हजार रुपये उड़ाने का मामला पहुंचा थाना

बांका (रजौन): थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनसिया एसबीआई बैंक के सामने गोपाल मंडल की बाइक की डिक्की तोड़कर 50 हजार रुपये लेकर झपट्टा मार डिक्की तोड़ गिरोह के सदस्य भाग निकले।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर कर प्रशिक्षु डीएसपी ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया ।जिसमें एक युवक को फुटेज के आधार पर चिन्हित किया गया है। जानकारी के अनुसार नवादा सहायक थाना अंतर्गत सकहारा पंचायत महेशाचन्दा गांव निवासी गोपाल मंडल की पत्नी सह बाराहाट बाल विकास परियोजना विभाग की महिला पर्यवेक्षिका बबीता कुमारी के साथ एसबीआई पुनसिया ब्रांच पैसा निकालने आई  हुई थी।उक्त बैंक से 50 हजार रुपये निकासी कर अपनी बाइक की डिक्की में रख कर मार्केट करने चली गई थी। वापस आने पर देखा कि बाइक की डिक्की टूटी थी और रुपये गायब मिला। प्रशिक्षु डीएसपी ने एसबीआई बैंक के सीसीटीवी फुटेज को देखा फुटेज के अनुसार डिक्की चोर गिरोह के सदस्य बैंक में रेकी करते पाए गए हैं। जिसको लेकर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है। बैंक के सामने गार्ड और सीसीटीवी फुटेज रहने के बाद भी बदमाश आराम से डिक्की तोड़कर रुपये निकालने व फिर वहां से भागने में सफल रही। आसपास के लोगों को जरा सा भी भनक नहीं लग सकी।प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। थाना में मामला बबीता कुमारी के बयान पर दर्ज कर ली गई है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments