ख़िरजान गांव में धान के पुंज एवं पुआल के टाल में आग लगने से 50 हजार रुपये की संपत्ति जलकर हुआ नष्ट

ख़िरजान गांव में धान के पुंज एवं पुआल के टाल में आग लगने से 50 हजार रुपये की संपत्ति जलकर हुआ नष्ट

बांका (रजौन): तिलकपुर पंचायत के खिरजान गांव में शुक्रवार की  शाम अचानक मंटू साह व मिथलेश साह के धान पुंज व पुआल की टाल में आग लग गई।  धुआं निकलते देख आसपास के ग्रामीणों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया।जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक धान के पुंज  सहित दो पुआल जलकर राख हो गया।स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया।लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी आदि से आग बुझाने के लिए दौड़ते परंतु आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जानकारी के अनुसार खिरजान गांव निवासी किसान मंटू व मिथलेश किसी काम से गांव से बाहर गए थे।इसी बीच उनको सूचना मिली कि उनके पुआल में आग लग गई है।जब तक पहुंचते तब तक जलकर करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति राख हो चुकी थी।अपने सामने पुआल को जलता देख कर दोनों किसान और इनके स्वजन छाती पीट -पीट कर दहाड़ मार कर रोने- बिलखने लगे।आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।दो किसानों के टाल में आग लगने से करीब 50 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई है।दोनों काफी गरीब किसान परिवार के थे।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments