मैट्रिक परीक्षा के पांच वें दिन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न,71 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मैट्रिक परीक्षा के पांच वें दिन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न,71 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बांका (रजौन) :प्रखंड मुख्यालय के चार केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा के  पांच वें दिन सोमवार को दोनों पाली में मात्री भाषा हिंदी उर्दू बांग्ला,मैथिली आदि विषयों की परीक्षा ली गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार 4044 परीक्षार्थियों में से 3970 परीक्षार्थियों ने दोनों पाली में भाग लिया है।डीएन सिंह कॉलेज भूसिया प्रथम पाली में 684में 675, द्वितीय पाली में 793 में 778 ,शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल में 567 में 557,द्वितीय पाली 550 में 543,आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी में 271 में 266,द्वितीय पाली 261 में 257, इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी प्रथम पाली 450 में 441तथा द्वितीय पाली में 468 में 456 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है।प्रथम पाली में चारों केंद्रों पर 1972 में 1939,द्वितीय पाली 2072 में 2031परीक्षार्थियों ने भाग लिया है।प्रथम पाली में 33 एवं द्वितीय पाली में 38 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है।चारों केंद्रों पर  रजौन सीओ निलेश कुमार चौरसिया जायजा लेते हुए दिख रहे थे।केंद्र अधीक्षक प्रो.जीवन प्रसाद सिंह,नवादा हाई स्कूल एचएम विनोद कुमार,डॉ अमरेंद्र कुमार चौधरी एवं कुमार दिनकर अपने-अपने केंद्रों पर शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त परीक्षा लेने में लगे हुए हैं।मंगलवार को दोनों पाली में हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत सहितअरबी ,फारसी एवं भोजपुरी आदि की परीक्षा ली जाएगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक इंटर की परीक्षा की तरह किसी भी केंद्रों पर एक भी परीक्षार्थी चोरी करने के आरोप में अब तक निष्कासित नहीं हुए है।24 फरवरी को ऐच्छिक विषय उच्च गणित,अर्थशास्त्र,वाणिज्य, संस्कृत,मैथिली,फारसी की परीक्षा के साथ मैट्रिक की परीक्षा संपन्न हो जाएगी।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments