दो दिवसीय डिजिटल स्मार्ट कार्ड शिविर के दूसरे दिन दिव्यांगों की उमड़ी भीड़,80 आवेदन प्राप्त किए गए

दो दिवसीय डिजिटल स्मार्ट कार्ड शिविर के दूसरे दिन दिव्यांगों की उमड़ी भीड़,80 आवेदन प्राप्त किए गए

बांका (रजौन):आईटी भवन परिसर में दो दिवसीय दिव्यांगजनों का डिजिटल स्मार्ट कार्ड बनाने से संबंधित शिविर के दूसरे दिन बुधवार को दिव्यांग जनों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी।दिव्यांग जनों की भीड़ को देखते हुए बांका से चलन बुनियाद संजीवनी सेवा द्वारा अलग-अलग ऑनलाइन कंप्यूटर लगवाया गया।दूसरे दिन के डिजिटल स्मार्ट कार्ड दिव्यांगजन शिविर में बुनियाद संजीवनी सेवा केंद्र बांका के डॉ मु.फैजल आलम,डॉ.ध्रुव कुमार के नेतृत्व में नेत्र सहायक गोपाल बिहारी,मु.इम्तियाज, सूरज कुमार,मु.नूरा अंसारी, रवीश चंद्रशेखर,प्रिया भारती, राजेश कुमार सिंह आवेदन पंजीकृत करते हुए ऑनलाइन डिजिटल स्मार्ट कार्ड बनाने का काम कर रहे थे।बुनियाद संजीवनी सेवा केंद्र बांका के मु. इम्तियाज एवं सूरज कुमार ने बताया कि प्रथम दिन मंगलवार को 40 एवं दूसरे दिन बुधवार को दिव्यांगजन डिजिटल स्मार्ट कार्ड शिविर में 80 आवेदन प्राप्त हुए है।दिव्यांगजन आवेदन कर्ताओं से डिजिटल स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए 10-10 रुपये निर्धारित शुल्क लिए जा रहे थे।बुनियाद संजीवनी सेवा केंद्र से आए हुए डॉक्टरों ने बताया कि जो दिव्यांग शिविर में पहुंचकर आवेदन नहीं कर सके हैं वैसे दिव्यांगजनों को बांका प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र पहुंचकर या सीएससी केंद्र पर आवेदन करने के लिए कहा गया है।स्मार्ट डिजिटल कार्ड नहीं बनाने की स्थिति में एक अप्रैल से दिव्यांग जनों को मिलने वाली हर तरह की सुविधा से वंचित रहना पड़ेगा
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव।

Post a Comment

0 Comments