रजौन सीएससी के पूर्व वरीय सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रेम शंकर सिंह को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

रजौन सीएससी के पूर्व वरीय सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रेम शंकर सिंह को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

बांका (रजौन): समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन के वरीय चिकित्सा  पदाधिकारी सह जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ.प्रेम शंकर सिंह 28 फरवरी को सेवानिवृत्त कर रहे है।सेवानिवृत्ति को लेकर अस्पताल परिसर में सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में रविवार को भावभीनी विदाई दी गई।विदाई समारोह के अवसर पर अपने संबोधन में सीएचसी प्रभारी ने  कहा कि जब चिकित्सा प्रभारी के पद पर तैनात थे इनके रीजन में बहुत कुछ सीखने समझने का अवसर मिला था।डॉक्टर प्रेम बाबू काफी शांत,मधुर भाषी प्रशासक में जाने जाते रहे थे। इनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है।इस मौके पर बीएचएम राजेश रंजन,डॉ.बिंदु कुमारी,डॉ ललन कुमार सिंह,डॉ कुमारी अर्चना प्रसाद,डॉ.रूबी रेड्डी,  डॉ.शाहनवाज आलम,डॉ संजय कुमार सिंह,स्वास्थ्य प्रशिक्षक आदित्यनाथ झा शहीद सभी मेडिकल स्टाफ,एएनएम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।विदाई के मौके पर मेडिकल विभाग की ओर से बुके,अंग वस्त्र,छाता सहित अन्य सामग्री प्रदान किए गए।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments