बांका (रजौन):रविवार को बालू माफिया- कारोबारियों ने पुलिस की सरकारी वाहन पर लाठी डंडा पथराव करते हुए बालू से लदी दो ट्रैक्टर को छुड़ा ले भागने की खबर से पुलिस महकमे एवं आसपास के ग्रामीणों में चर्चा का बाजार गर्म रहा।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार करीब 12.45 बजे थानाध्यक्ष बुद्धदेब पासवान एवं सअनि गणेश प्रसाद सिंह दो अलग-अलग पुलिस वाहन से गश्ती में निकले हुए थे। पुलिस ने बालू से लदी दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ला रहा था।इसी बीच बालू माफिया - कारोबारियों ने पासर और लाइनरों के सहयोग से मुख्य सड़क मार्ग सुजालकोरामा - घुठिया मोड़ के समीप पुलिस वाहन पर लाठी-डंडे पत्थर बरसाते हुए वाहन को छतिग्रस्त करते हुए दोनों ट्रैक्टर को छुड़ा ले भागे।बालू माफिया- कारोबारियों द्वारा पुलिस वाहन पर लाठी-डंडे पत्थर बरसाने के क्रम में बुद्धदेव पासवान एवं सअनि गणेश कुमार सिंह को आंशिक चोटें भी लगी है। घटना की सूचना थाना को मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार थाना ड्यूटी में तैनात कई चौकीदार एवं पुलिस के साथ घटनास्थल पर कैंप करते हुए अमदाहा -रामपुर आदि गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी करने के क्रम में बालू से लदी दो ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाना ला लिया गया। सड़क मार्ग पर राह चल रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 15 से 20 की संख्या में सुजालकोरामा मोड़ -घुठिया मोड़ के समीप बालू माफिया कारोबारियों द्वारा सरकारी पुलिस की वाहन को लाठी डंडे पत्थर से क्षतिग्रस्त करते हुए पुलिस को गाड़ी से खींचतान करते हुए सुजालकोरामा रोड की ओर सभी भाग निकल रहे थे।पुलिस वाहन पर बैठी दो महिला पुलिस चित्कार मार रही थी।पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने हमले में पुलिस वाहन आगे एवं मेन गेट के शीशे से फोड़ दिए गए एवं मेन गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।लाठी-डंडे मारपीट के क्रम में पुलिस के साथ मारपीट की बात गलत बताया है।समाचार प्रेषण तक पुलिस पुलिस वाहन पर हमला में शामिल बालू माफियाओं कारोबारियों को चिन्हित करते हुए मामला दर्ज करने की तैयारी में जुटे हुए थे।इस घटना से अमदाहा,रामपुर सहित अन्य गांवों बालू माफिया कारोबारियों में अफरा-तफरी का माहौल मचा रहा।मालूम हो इसके पूर्व 20 फरवरी की शाम चार बजे भी अपर थानाध्यक्ष रामविचार सिंह के साथ भी दयालपुर गांव के पास बालू माफिया ने झड़प करते हुए बालू से लदी ट्रैक्टर छुड़ा ले भागे थे।थाने में रामविचार सिंह के बयान पर 10 बालू माफिया- कारोबारियों एवं दयालपुर गांव के विरुद्ध मामला भी दर्ज कराई गई है।मालूम हो चांदन नदी चिलकावर घोघा वीयर से लेकर सिंहनान13 किलोमीटर तक हाईकोर्ट आदेश पर बालू उठाव, परिचालन भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध है।इसके बाद भी बालू माफिया कारोबारियों की सक्रियता से रामपुर,अमदाहा, भवानीपुर,रुपसा सहित घाटों से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टरों द्वारा बालू उठाव परिचालन से बाज नहीं आ रहा है।पुलिस बालू माफियाओं कारोबारियों,पासर एवं लाइनरों लगातार धरपकड़ अभियान चलाकर कार्रवाई करने में लगी हुई है।इसके बाद भी बालू माफिया खनन,भंडारण परिचालन के धंधा को नहीं छोड़ रहे हैं।बताया जा रहा है बालू माफिया इतना सक्रिय हो गया है कि थाना से लेकर जगह-जगह अपना जुगाड़ तंत्र के सहारे पुलिस का नेकी करने के लिए पासर और लाइनरों का जाल बिछा रखा है।इस कारण पुलिस चाह कर कार्रवाई करने में विफल हो रही है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...