बांका (चांदन):प्रखंड के कोरिया पंचायत के लोहारी गांव में शनिवार सुबह ग्रामीणों द्वारा दो बच्चे के एक पिता की शादी तीन बच्चों की मां से जबरन कराने का मामला सामने आया है।खबर लिखे जाने तक दोनों को पुलिस द्वारा थाना लाया गया है।ग्रामीणों द्वारा दोनो की जमकर पिटाई भी किया गया।ग्रामीणों ने अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज करते हुए बताया कि लोहारी गांव का युवक पिंटू मंडल बराबर सलोनिया गांव में तीन बच्चे की मां शीला देवी से मिलने आता था। और दोनों में कई वर्षों से प्रेम था। महिला के पति कोलकाता में मजदूरी करते है। इसी दौरान शनिवार रात भी वह युवक उससे मिलने आया और ग्रामीणों ने दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया। शनिवार सुबह काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया और उसकी जमकर पिटाई की गई। और दोनों की सहमति से शादी कर दिया गया। जब तक पुलिस और कुछ मीडिया कर्मी वहां पहुंचते तब तक शादी संपन्न हो चुकी थी। वही महिला शीला देवी का आरोप है कि गांव के लोगों से उसका विवाद चलता है इसलिए वह अपना इलाज कराने उस युवक के ऑटो को 500 रु में रिजर्व कर देवघर गयी थी। जहां उसे 200 रुपैया भाड़े के रूप में दिया गया और 300 बाद में देने की बात कही गई थी। उसी को लेने वह युवक उसके घर आया था। जिसे देखकर ग्रामीणों ने जबरन उसे धक्का देकर घर में बंद कर दिया और सुबह मारपीट करते हुए मेरे मांग में सिंदूर डलवा दिया। इसी बात को उक्त युवक ने भी सही बताया और किसी भी प्रकार के संबंध होने की बात को नकारा, और कहा कि मैं ऑटो चालक हूं, और 300 भाड़ा बाकी था उसे ही लेने गया था। लेकिन ग्रामीणों ने मेरी एक नहीं सुनी। तत्काल घटना की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई है। पुलिस द्वारा दोनों के परिजन को बुला कर पूछताछ करने के बाद जो उचित होगा करने की बात कही जा रही है। पुलिस द्वारा महिला के पति और पकड़े गए युवक की पत्नी को भी बुलाया गया है ताकि मामले को पूरी तरह सुलझाया जा सके। अन्यथा दोनों पर कानूनी कार्रवाई के तहत भी हो सकती है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...