मुखिया के गिरफ्तारी के मामले को लेकर शिक्षक संघ आंदोलन के मूड में

मुखिया के गिरफ्तारी के मामले को लेकर शिक्षक संघ आंदोलन के मूड में

बांका (रजौन): प्रखंड के एक पंचायत के मुखिया के विरुद्ध मध्य विद्यालय मझगांय के शिक्षक राजीव रंजन ने 26 जनवरी को रजौन थाने में अभद्र व्यवहार,गाली गलौज,मारपीट एवं 50 हजार रुपये रंगदारी आदि से संबंधित मामला दर्ज कराई थी। एक माह बीत जाने के बाद भी अब तक मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर  सूचक ने डीआईजी,डीएम से लेकर डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई है।शनिवार को  प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष आशीष कुमार, जिला प्रतिनिधि राजीव कुमार एवं राजीव रंजन ने वरीय अधिकारियों को भेजी गई प्रति देते हुए मीडिया से कहा है कि कार्रवाई नहीं करने की स्थिति में मुखिया के विरुद्ध संघ आंदोलन करने के लिए विवस हो जाएगा।वहीं मुखिया ने बताया पंचायत चुनाव को लेकर छवि खराब करने की नियत से षड्यंत्र रची जा रही है।लगाए गए मामले सभी तथ्य से पड़े बेबुनियाद है।पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से अनुसंधानकर्ता द्वारा अनुसंधान की जा रही है।वरीय अधिकारियों के पर्यवेक्षन रिपोर्ट के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments