तीन आरोपित शराब कारोबार भेजे गए जेल

तीन आरोपित शराब कारोबार भेजे गए जेल

बांका (रजौन): शराब बनाने ,पिलाने एवं तस्करी के आरोप में रजौन थाना कांड संख्या 75/ 2001 के आरोपित बामदेव गांव के रामू बिंद एवं  गौतार गांव के रंजीत राउत तथा दिलीप राउत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया यह तीनों व्यक्ति शराब बनाने,पिलाने आदि का काम करता था।तीनों की गिरफ्तारी के बाद बामदेव --गौतार आदि गांवों के शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया लगातार छापेमारी जारी है।
रिपोर्ट:कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments