माघी पूर्णिमा के अवसर पर मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर लगी रही भीड़,थाना मंदिर परिसर में शिव चर्चा का किया गया आयोजन

माघी पूर्णिमा के अवसर पर मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर लगी रही भीड़,थाना मंदिर परिसर में शिव चर्चा का किया गया आयोजन

बांका(रजौन): माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान करने के उपरांत मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की है।रजौन थाना स्थित राजवनेश्वर नाथ धाम शिव मंदिर परिसर में महिला मंडली द्वारा शिव चर्चा का आयोजन कर पूरे वातावरण को  शिवमय कर दिया।माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु स्नान करने के बाद स्थान ग्राम देवी देवताओं इष्ट देवी देवताओं,कुल देवी देवताओं का पूजा अर्चना भी की है।थाना मंदिर परिसर में सत्य नारायण प्रभु की पूजा की गई है। पूजा थाना मंदिर पुजारी उदय का कांत झा करा रहे थे। खैरा ग्राम निवासी पंडित फनी भूषण पाठक ने बताया कि माघ मास के प्रथम तिथि से साधु संत एवं श्रद्धालु भक्तगण लगातार एक माह तक गंगा के तट पर कठिन कल्पवास के रूप में तपस्या करते हैं।जिस का समापन माघी पूर्णिमा के दिन करने की परंपरा है।इस व्रत को करने से सभी तरह के कष्टों का निवारण के साथ-साथ यश कीर्ति, वैभव,मान -सम्मान,सुख -समृद्धि,धन -दौलत का वृद्धि होता है।माघी पूर्णिमा के अवसर पर कई स्थानों पर अखंड हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन बाजार सब्जी हाट स्थित काली दुर्गा मंदिर,पुरानी ठाकुरबाड़ी,मोदी हाट दुर्गा मंदिर,लकड़ा गांव स्थित पंचवटी मां कल्याणी आश्रम सहित प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर भीड़ रही।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments