भागवत कथा का रसपान से ही मिलती है आत्म शुद्धि : सत्यप्रकाश शरण

भागवत कथा का रसपान से ही मिलती है आत्म शुद्धि : सत्यप्रकाश शरण


बांका-(रजौन): कठचातर गांव पोखर टोला स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत पुराण महायज्ञ शुक्रवार से कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया है।कथा के दूसरे दिन शनिवार को कथावाचक मंदराचल के सत्य प्रकाश शरण ने अपने अमृतवाणी में कहा कि इस कलिकाल में श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा मोक्षदायिनी के समान है।इस दिव्य अलौकिक कथा का रसास्वादन करने से जीवन सरल हो जाता है।दूसरे दिन कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ थी।यज्ञ समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सुंदर आकर्षक पंडाल आदि का निर्माण करवाया गया है।इस मौके पर आचार्य घनश्याम यादव पत्नी सिंधु देवी सहित समस्त ग्रामवासी कोविड-19 का पालन करवा रहे है।भागवत कथा चार मार्च तक चलेगा।
रिपोर्ट कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments