रजौन बीडीओ को कार्यालय एवं सरकारी आवास में शराब के नशे में धुत होकर दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को थाना परिसर से भगाने को लेकर जमादार निलंबित

रजौन बीडीओ को कार्यालय एवं सरकारी आवास में शराब के नशे में धुत होकर दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को थाना परिसर से भगाने को लेकर जमादार निलंबित

बांका (रजौन): मंगलवार की शाम  रजौन थाना चौक बस स्टैंड स्थित सेवानिवृत्त प्रखंड कर्मी के पुत्र आशीष कुमार शराब के नशे में धुत होकर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता के साथ अनावश्यक दुर्व्यवहार एवं गाली गलौज करने के मामले में शराब के नशे में धुत आशीष कुमार को प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार की मदद से पकड़ कर रखा गया।पुलिस इंस्पेक्टर को सूचना देकर आशीष कुमार को वाइक के साथ हैंड ओवर कर दिया गया।थाने से वाइक के साथ आशीष कुमार को भगा देने का मामला डीएम एवं एसपी को पहुंचने के बाद।एसपी ने सीधे अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई करते हुए जमादार संजय कुमार सुमन को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है।थाने में बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता के बयान पर मामला दर्ज कर ली गई है।दर्ज मामले में बीडीओ ने बताया है कि मंगलवार की शाम 5:30 बजे अपराहन कार्यालय में कार्यों का निष्पादन कर रहे थे।उसी समय  आशीष कुमार के द्वारा शराब के नशे की स्थिति में कार्यालय आकर अनावश्यक दुर्व्यवहार एवं गाली-गलौच करने लगा।समझाने के बाद भी नहीं गया तत्पश्चात कार्यालय से अपने सरकारी आवास चला गया।पुणे वह व्यक्ति आवास पर आकर गाली-गलौज करने लगा मेरे समझाने पर वह हाथापाई पर उतारू हो गया था। अफरातफरी की स्थिति में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार की मदद से उन्हें पकड़ कर रखा गया।इसकी सूचना पुलिस इंस्पेक्टर को दी गई। तत्पश्चात थाना से पुलिस बल भेजा गया एवं मेरे द्वारा उस व्यक्ति को एवं उसके बाइक को पुलिस बल को सुपुर्द कर दिया गया।दर्ज मामले में बीडीओ ने बताया है इसके पूर्व भी दो बार ऐसी घटना को अंजाम दिया जा चुका था।प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने शराब के नशे में धुत आशीष कुमार एवं आरोपी आशीष कुमार को वाइक के साथ भगाने को लेकर अलग-अलग मामले दर्ज थाने में दर्ज कर ली गई है।आशीष कुमार बांका भेजकर अल्कोहल की जांच मंगलवार की देर रात कराई गई थी।जांच में -.62 पॉइंट अल्कोहल की मात्रा की पुष्टि की गई है।आरोपित आशीष को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी गई है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments