रजौन-चकसफया गांव के एक महिला की घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम,थाने में दर्ज कराई मामला

रजौन-चकसफया गांव के एक महिला की घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम,थाने में दर्ज कराई मामला

बांका (रजौन) :बांका:मंगलवार की रात प्रखंड अंतर्गत चकसफिया गांव में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर शादी के लिए घर मे रखे 50 हजार नकदी सहित जेवर- जेवरात पर हाथ साफ कर लिए गए है। घटना की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है।पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार चकसफिया निवासी अभय दास रजौन सीएचसी में स्वीपर का काम करता है।घर पर अकेली पत्नी पिंकी देवी ही थी।जिसका चोरों ने फायदा उठा कर छत के सहारे घर में घुस में प्रवेश करते हुए गोदरेज में रखे 50 हजार नकदी सहित जेवर -जेवरात की चोरी कर ली। पिंकी देवी ने बताया कि पुत्री की शादी के लिए घर मे जेवर जेवरात सहित नगदी 50 हजार रखी थी लेकिन चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।पुलिस मामला दर्ज करते हुए तलाशी और गिरफ्तारी में लगी हुई है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments