सौ स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज अब तक पड़ सका

सौ स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज अब तक पड़ सका

बांका(रजौन): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन अभियान की दूसरी डोज 22 फरवरी से लगना शुरू हुई है।अभियान के पहले चरण में लगा चुके हेल्थ कर्मियों को दूसरी डोज लगाई जा रही है।इस क्रम में अब तक सौ स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का दूसरा डोज दिया जा सका है।स्वास्थ्य केंद्र पर पहले चरण में करीब सात सौ स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया था। स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि पहले चरण में सात सौ स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने के बाद 22 से दूसरा डोज देना शुरू किया गया है।जिसको लेकर रविवार तक दूसरा डोज के रूप में सौ स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाया जा सका है ।बीएचएम ने बताया जैसे-जैसे जिला से सूची का पोर्टल उपलब्ध होते जा रहा है।उसी हिसाब से दूसरा डोज का कोरोना वैक्सीन देने की व्यवस्था के तहत की जा रही है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments