पुलिस की शराब के कई अड्डों पर ताबड़तोड़ छापेमारी में शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए एक तस्कर को किया गिरफ्तार, शराब तस्करों में भय और दहशत व्याप्त

पुलिस की शराब के कई अड्डों पर ताबड़तोड़ छापेमारी में शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए एक तस्कर को किया गिरफ्तार, शराब तस्करों में भय और दहशत व्याप्त

बांका (रजौन) : बीते 18 फरवरी को राजावर पंचायत के चकमहमूद - नियामतपुर गांव में बर्षों से जहरीले टेबलेट से बनाई जा रही शराब मामले में चंपारण नीति सहित कई स्थानीय अखबारों में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की जा रही थी।पुलिस हरकत में आते हुए आनन-फानन में 14 ज़हरीले शराब बनाने वालों पर मामला भी दर्ज कर लिया गया,लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।चार  दिन से भी अधिक समय बीतने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में एक भी जहरीले शराब बनाने वालों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस ने भी शराबबंदी कानून को धरातल पर अक्षर स पालन करने के लिए 20 फरवरी को देर शाम एसडीपीओ दिनेश चंद श्रीवास्तव,प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार,थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने उक्त दोनों गांव पहुंचकर जहरीले शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी की। इस क्रम में सभी शराब बनाने वाले तस्कर फरार था।जिसके बाद दरोगा गणेश कुमार सिंह के बयान पर उक्त गांव निवासी दुखी मंडल व पत्नी, विराज शर्मा, धीरज शर्मा,चंदन शर्मा,विपिन मंडल,कांग्रेस मंडल,धुरू मंडल गुलशन मंडल ,कमलेश शर्मा ,सरवन शर्मा,संदीप मंडल,विजय मंडल,अजय मंडल 14 लोगों के विरुद्ध जहरीली शराब मामले में रजौन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। मालूम हो 18 फरवरी को उक्त गांव के ग्रामीणों ने एक सौ संख्या में शराब बनाने वाले के घरों पर धावा बोलकर शराब नष्ट कर दिया था।मौके पर पुलिस ने 75 लीटर शराब को नष्ट कर 15 लीटर शराब जब्त भी किया था।  इसके बाद सौ ग्रामीणों ने 19 फरवरी को हस्ताक्षर कर शराब बेचने,बनाने वालों के ऊपर कार्रवाई के लिए आवेदन भी दिया था।वही रविवार खबर की असर पर पुलिस सजग होने के बाद जिला से आई टीम के साथ प्रशिक्षु डीएसपी,पुलिस इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष ने चकमहमूद व नियामतपुर गांव में छापेमारी की जहां सभी शराब तस्कर फरार मिले।इसके बाद टीम ने गोतार, बिंदु दौना ,बामदेव,परघडी सहित कई अन्य गांवों में छापेमारी कर सात सौ लीटर महुआ शराब और भट्टी को नष्ट करते हुए 40 लीटर शराब जब्त किया।इस क्रम में परघड़ी गांव से शराब बनाते हुए मंगड़ा उर्फ पंकज तांती को गिरफ्तार कर लिया गया।इस  क्रम में पुलिस ने प्रखंड के कई जगह पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।जिससे शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया।प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त गांव में छापेमारी की गई ।सभी फरार थे जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।रविवार को कई जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद मामले में सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार सुमन के बयान पर मामला दर्ज करते हुए हिरासत में लिए गए पंकज तांती को जेल भेज दिया गया है।रविवार की छापेमारी मामले में परघड़ी गांव के पंकज तांती सहित बामदेव,गौतार,बिंदु दौना गांव के करीब एक दर्जन शराब तस्करों को भी आरोपित किया गया है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments