लकड़ा काली मंदिर का विवाद पहुंचा थाना, विशेष जनता दरबार आयोजित कर सुलझाने का किया गया प्रयास

लकड़ा काली मंदिर का विवाद पहुंचा थाना, विशेष जनता दरबार आयोजित कर सुलझाने का किया गया प्रयास

बांका (रजौन):चकपरासी-लकड़ा सड़क मार्ग के उत्तर साइड अवस्थित पंचवटी मां कल्याणी आश्रम लकड़ा काली मंदिर का विवाद बढ़ते जा रहा है।विवाद का मुख्य कारण बताया जा रहा है कि गांव के प्रभाष चंद्र सिंह ने काली मंदिर को अपना नाम से ट्रस्ट में अंकित करवा दिया है। इसको लेकर पंचवटी मां कल्याणी आश्रम लकड़ा गांव के लकड़ा,दौना गांव के करीब एक दर्जन व्यक्ति शनिवार को थाना पहुंचे हुए थे।न्याय की गुहार लगाने आए वादी की ओर से प्रभाष चंद्र सिंह,प्रतिवादी की ओर से पंकज उर्फ पिंकू कुमार सिंह,पूर्व उपसरपंच कैलाश मिश्र,भीष्म प्रसाद सिंह,सेवानिवृत्त अभियंता ई. वीरेंद्र सिंह,मनोज कुमार सिंह, शिक्षक मनोज कुमार,मनोज दास,नरेश पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बिहार सरकार की जमीन को असंवैधानिक तरीके से ट्रस्ट एवं ग्रामीणों द्वारा अपने कब्जे में लेने को लेकर सीओ निलेश कुमार चौरसिया,प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार,थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान दोनों पक्ष का दलील सुनने के उपरांत दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा गया है।सीओ ने स्पष्ट तौर पर बता दिया गया है धार्मिक स्थल ट्रस्ट का पदेन अध्यक्ष एसडीओ होता है।सीओ ने यह भी वादी पक्षों को कहा कि ट्रस्ट बनाने का वैधानिक अधिकार पटना को है।सीओ ने फिलहाल काली मंदिर परिसर में किसी भी तरह का विवाद बढ़ाने वाला काम नहीं करने के लिए कहा है।इस बीच पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज सिंह ने भी प्रतिवादी पक्ष रखते हुए कहा लकड़ा काली मंदिर काफी ऐतिहासिक एवं धार्मिक नाम से जाना जाता है।लकड़ा -दौना गांव के समस्त ग्रामीण काली पूजा के अवसर पर प्रतिमा स्थापित कर मेला एवं पूजा अर्चना करीब पांच दशक से करते चला रहा है।प्रतिवादी पंकज कुमार सिंह ने बताया ट्रस्ट के विरुद्ध न्यायालय में टाइटल सूट भी चल रहा है।सीओ एवं पुलिस इंस्पेक्टर ने काली मंदिर परिसर पहुंचकर जायजा लेने की बात भी दोनों पक्षों से कही है। अभी तत्काल दोनों पक्षों को हर हाल में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया गया है।
रिपोर्ट कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments