पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने रजौन पहुंचकर अखंड संकीर्तन में लिया भाग, समर्थकों ने किया स्वागत

पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने रजौन पहुंचकर अखंड संकीर्तन में लिया भाग, समर्थकों ने किया स्वागत

बांका (रजौन) : पूर्व सांसद पुतुल कुमारी का रजौन पहुंचने पर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद पुतुल कुमारी रजौन बाजार स्थित व्यवसाय बॉसकी नाथ सिंह के अखंड संकीर्तन में भाग लेने के लिए मंगलवार को आई हुई थी। भाग लेने के उपरांत गोसाईंचक पहुंचकर सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए छोटू कुमार,शशि कुमार और रघु से मिलकर कुशलक्षेम की जानकारी ली।इस मौके पर रजौन उत्तरी जिला परिषद की संभावित प्रत्याशी गुड़िया देवी,मुकेश कुमार सिंह,प्रशांत कुमार सिंह,सिकंदर सिंह,जय प्रकाश  सिंह,मु.नोसाद,कैलाश साह आदि मुख्य रूप से साथ चल रहे थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments