बेलगाम ट्रक ने टैंकर को पीछे से टक्कर मारते हुए घर में किया प्रवेश,बाल बाल बचे चालक

बेलगाम ट्रक ने टैंकर को पीछे से टक्कर मारते हुए घर में किया प्रवेश,बाल बाल बचे चालक

बांका (रजौन) :शनिवार रात भागलपुर -हंसडीहा सड़क मार्ग पर तेरहमाइल के समीप एक बेलगाम ट्रक ने तेल टैंकर वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद बेलगाम ट्रक वेल्डिंग दुकान में जा घुसा जहां दो बाइक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।जिसमें चालक बाल-बाल बच गए।ट्रक- टैंकर की टक्कर में किसी प्रकार की अनहोनी नही घटी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ,पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर बेलगाम ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक को थाना हिरासत में रखा गया है।बताया रहा है कि चालक शराब के नशे में  धुत था।जिस कारण अनियंत्रित होकर ट्रक चला रहा था।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments