कृषि विश्वविद्यालय सबौर में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले के अंतिम दिन उपरामा के किसान रुपेश चौधरी को किसान सम्मान पत्र से किया गया सम्मानित

कृषि विश्वविद्यालय सबौर में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले के अंतिम दिन उपरामा के किसान रुपेश चौधरी को किसान सम्मान पत्र से किया गया सम्मानित


बांका (रजौन) :जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के तीन दिवसीय किसान मेला के अंतिम दिन सोमवार को  कुलपति डॉ आर के सुहाने के अनुशंसा पर अतिथि के रुप में पधारे हुए बांका डीएम सुहर्ष भगत द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उपरामा कृषि प्रक्षेत्र के प्रगतिशील किसान सह उपरामा ग्राम निवासी रूपेश कुमार चौधरी  को पुष्पगुच्छ,अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए नवोन्मेषी कृषक सम्मान से नवाजा गया है। इस अवसर पर मंच पर मुख्य अतिथि के तौर पर राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉक्टर आरके सुहाने,बोरलॉग इंस्टीट्यूट फॉर साउथ एशिया के वरीय विज्ञानी सह निदेशक डॉ आर के जाट, जिलाधिकारी भागलपुर एवं अन्य निदेशक तथा विज्ञानी आदि उपस्थित थे।उक्त मौके पर उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र बांका के वरीय विज्ञानी सह प्रधान डॉ. मुनेश्वर प्रसाद ,एग्रोनॉमिस्ट संजय मंडल,डॉ.रघुवर साहू ,मृदा विज्ञानी डॉ.संजय मंडल,पशु विज्ञानी डॉ.धर्मेंद्र कुमार तथा अन्य सभी पदाधिकारियों ने रूपेश कुमार चौधरी को शुभकामनाएं दी। इसको लेकर प्रखंड के किसानों में काफी हर्ष व्याप्त है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments