बिहार पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन कन्या मध्य विद्यालय रजौन में चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, प्रथम- द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत

बिहार पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन कन्या मध्य विद्यालय रजौन में चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, प्रथम- द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत

बांका (रजौन): बिहार पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को कन्या मध्य विद्यालय रजौन परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में 46 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं के नंदनी कुमारी प्रथम स्थान, प्रियंका कुमारी द्वितीय एवं शिवानी कुमारी को तीसरा स्थान दिया गया। शेष भाग लेने वाले बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इससे पहले प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसआई नागेंद्र प्रसाद, शिवमणि वेलफेयर एजुकेशनल सोसायटी सचिव की पूजन सिंह का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा माला पहनाकर किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी एवं पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि पुलिस अंकल को अपराध से संबंधित शिकायत कर सकते हैं।बच्चों को इस बीच सड़क पर चलने के क्रम में हमेशा बाएं चलने अपने पिता और अभिभावक को बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग कराने के लिए कहने के लिए कहा गया। इस बीच विद्यालय प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह एवं शिवपूजन सिंह ने बिहार पुलिस का यह कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताया।पुलिस को सूचित करने के लिए 100 नंबर एवं थाने का नंबर घर में रखने के लिए कहा गया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्यामसुंदर ठाकुर, माधवी,शिक्षा सेवक अरविंद कुमार संजय कुमार रजक,विजय प्रसाद साह,ई.हेमशंकर कुमार आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments