जबड़ा एवं महदा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने पांच घरों से देसी निर्मित 10 लीटर महुआ शराब किया बरामद,तस्कर फरार

जबड़ा एवं महदा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने पांच घरों से देसी निर्मित 10 लीटर महुआ शराब किया बरामद,तस्कर फरार

बांका (रजौन): पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात छापेमारी कर प्रखंड के राजावर पंचायत के जबड़ा व धौनी-बामदेव पंचायत के महादा गांव से 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया।रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि बीते रात छापेमारी कर जबड़ा गांव से सुबोध मंडल और राजेश मंडल के घर से दो -दो लीटर एवं महादा गांव के महेंदर चौधरी, सुशील चौधरी व अर्जुन चौधरी के घर से भी दो -दो लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। मौके से सभी शराब तस्कर घर से फरार मिला।छापेमारी में थानाध्यक्ष और अपर थानाध्यक्ष रामविचार सिंह मौजूद थे।थानाध्यक्ष ने बताया शराब अधिनियम के तहत उक्त पांचो के विरुद्ध मामला दर्ज की जा रही है।
रिपोर्ट:कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments