छापेमारी अभियान में ट्रक,लोडर,ट्रैक्टर सहित 11 वाहन को किया जब्त,जब्त वाहन चालकों एवं ऑनरों पर मामला हुई दर्ज

छापेमारी अभियान में ट्रक,लोडर,ट्रैक्टर सहित 11 वाहन को किया जब्त,जब्त वाहन चालकों एवं ऑनरों पर मामला हुई दर्ज

बांका (रजौन): अभियान चलाकर  मुख्य सड़क मार्ग से सात ट्रैक्टर एवं सिकानपुर गांव के समीप से बालू से लदी तीन ट्रक एक लोडर को जब्त किया गया है।जब्त वाहन में खाली ट्रैक्टर,बालू से लदी ट्रैक्टर,धान लोडिंग से संबंधित वाहन है।थाना में मामला प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार के बयान पर दर्ज की गई है।जब्त किए गए ट्रैक्टर में अक्सर नेम प्लेट सहित अन्य गाड़ी से संबंधित कागजातों आदि के आरोप में जब्त की गई है।इस क्रम में बालू से लदी ट्रक चालक इंद्रदेव मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस द्वारा लगातार बालू माफिया कारोबारियों,पासर और लाइनरों पर भी लगातार हो रही पुलिसिया कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। सभी बालू माफिया कारोबार फिल्ड छोड़कर पुलिस से बचने के लिए फराक नजर आ रहे हैं। प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर राजस्थान, थाना अध्यक्ष बुद्धदेब पासवान सशस्त्र बलों के सहयोग से पुलिस की सरकारी वाहन पर हमला कर क्षतिग्रस्त करने,चांदन नदी के सुरक्षा गार्ड को ध्वस्त करते हुए बालू उठाव,परिचालन,भंडारण करने आदि के आरोप में सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में लगी हुई है। प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया किसी भी परिस्थिति में कोई भी आरोपित बक्से नहीं जाएंगे। गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments