130 व्यक्तियों को भी दूसरे दिन भी दिया गया कोरोना वैक्सीन का टीका

130 व्यक्तियों को भी दूसरे दिन भी दिया गया कोरोना वैक्सीन का टीका

 बांका (रजौन) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कोविड-19 का वैक्सीन दूसरे दिन शुक्रवार को भी सौ व्यक्तियों को दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे दिन कोरोना का वैक्सीन पहला डोज 88 एवं दूसरा 42 व्यक्तियों को दिया गया है।बीएचएम राजेश रंजन ने बताया कि यह अभियान अभी प्रतिदिन लगातार जारी रहेगा।कोरोना वैक्सीन पहला एवं दूसरा डोज का ए ग्रेड नर्स नीलम कुमारी,सुलोचना कुमारी लगा रही थी।इस क्रम में सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह,हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन,डाटा पोर्टल ऑपरेटर सुमीत कुमार मुकेश कुमार वं एएनएम श्वेता कुमारी कैंप कर रहे थे। पहला और दूसरा कोरोना वैक्सीन डोज लेने वाले को वैक्सीन का टीका लगाने के उपरांत आधे घंटे तक स्वास्थ चेकअप के लिए देखरेख में रखने के बाद ही जाने की इजाजत दिया जा रहा था।डोज लेने वाले में परघड़ी -लकड़ा पंचायत के पूर्व सरपंच सह अधिवक्ता जयराम सिंह, सेवानिवृत्त अभियंता ई.वीरेंद्र प्रसाद सिंह,सेवानिवृत्त पोस्टमैन  भीष्म प्रसाद सिंह,सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वनाथ राम,मलेरिया डिपार्टमेंट सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी अजय कुमार झा, बरौनी गांव की गीता चौधरी सहित 60 सहित 60 वर्ष से ऊपर उम्र वाले सौ बुजुर्गों को टिका दिया गया।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments