सीएचसी परिसर में कोविड-19 कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज भी प्रारंभ

सीएचसी परिसर में कोविड-19 कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज भी प्रारंभ

बांका (रजौन): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कोविड-19 का पहला डोली 25 जनवरी से प्रारंभ हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना का पहला सात सौ पार कर जाने के बाद सरकार एवं विभागीय आदेश पर दूसरा डोज भी प्रारंभ हो गया है। बीएचएम राजेश रंजन ने बताया कि अब तक पहला डोज के रूप में हेल्थ वर्करों,आंगनवाड़ी सेविका एवं 60 सहित 60 से ऊपर वाले बुजुर्गों को दिया जा रहा है।गुरुवार को पहला एवं दूसरा डोज सीएचसी केंद्र पर दिया गया। गुरुवार को पहला डोज 12  एवं दूसरा डोज 28 व्यक्तियों को दिया गया है।पहला डोज का वैक्सीन चंपारण नीति के प्रबंधक - समाचार संपादक सह वरिष्ठ संवाददाता कुमुद रंजन राव को भी दिया गया है।कोरोना वैक्सीन पहला एवं दूसरा डोज का ए ग्रेड नर्स नीलम कुमारी लगा रही थी। इस क्रम में सीएचसी प्रभारी डॉ  ब्रजेश कुमार,वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मु.कलीम शाह अहमद,हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन,डाटा पोर्टल ऑपरेटर सुजीत कुमार एवं एएनएम श्वेता कुमारी कैंप कर रहे थे। पहला और दूसरा कोरोना वैक्सीन डोज लेने वाले को वैक्सीन का टीका लगाने के उपरांत आधे घंटे तक स्वास्थ चेकअप के लिए देखरेख में रखने के बाद ही जाने की इजाजत दिया जा रहा था।डोज लेने वाले में खैरा ग्राम निवासी सह बिहार पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश्वर प्रसाद सिंह, रूदेश्वरी प्रसाद सिंह,बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह,नवादा के जाने-माने डॉ.अनिल कुमार सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक देवेंद्र प्रसाद सिंह,सुभाष प्रसाद सिंह, कोतवाली रंजीत प्रसाद सिंह, आंगनबाड़ी सेविका वंदना, कुमारी नेमिषा,स्नेहलता सहित 40 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया गया है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments