एयरटेल कंपनी द्वारा हीरो सेफ्टी वीक 2021का किया प्रारंभ

एयरटेल कंपनी द्वारा हीरो सेफ्टी वीक 2021का किया प्रारंभ

बांका (रजौन): शुक्रवार को इंडस टॉवर्स लिमिटेड एयरटेल कंपनी के तरफ से हीरो सेफ्टी वीक 2021 का शुभारंभ किया गया है। यह कार्यक्रम चार से 10 मार्च तक चलेगा।कार्यक्रम का आयोजन रजौन थाना परिसर स्थित एयरटेल टावर परिसर में  किया गया।जिसमें विद्युत विभाग  सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार द्वारा बताया गया है कि मानव सुरक्षा को कैसे सेफ्टी से कार्य करना चाहिए।जिससे कि जान-माल की क्षति ना हो,वही कंपनी अभियंता सुनीत सौरभ द्वारा सिक्स लाइफ सेविंग रूल्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। पहले अपने जीवन का सुरक्षा अति आवश्यक है।लोगों को अपनी जिंदगी की सुरक्षा के बाद ही कोई अन्य काम करने की बात कही।दुर्घटना बिन बताए आता है,उससे बचने का मूल मंत्र संयमित होकर तथा सुरक्षित होकर कार्य करना चाहिए ।जिससे दुर्घटना से बचा जा सके वहीं कंपनी के उपस्थित टेक्नीशियन आशीष कुमार,सौरभ कुमार,संजय पांडेय,नीरज कुमार,राजेश यादव,मनोरंजन कुमार सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।इस मौके पर उपस्थित एयरटेल कर्मियों एवं अन्य लोगों को शपथ भी दिलाई गई।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments