प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बिजली बिल विपत्र सुधार शिविर में उपभोक्ताओं का 37 आवेदन मिले * शिविर में एक लाख बिल भी वसूले गए

प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बिजली बिल विपत्र सुधार शिविर में उपभोक्ताओं का 37 आवेदन मिले * शिविर में एक लाख बिल भी वसूले गए

  (रजौन),:प्रखंड मुख्यालय स्थित समुदायिक भवन परिसर में महाप्रबंधक राजस्व साउथ बिहार,पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी लिमिटेड पटना के आदेशानुसार  बिजली बिल विपत्र सुधार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का स्वयं कैंप विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार,जेई राजीव रंजन,विद्युत राजस्व जेई गुंजा कुमारी,डाटा ऑपरेटर चंदन कुमार,सुदीप्त दास,मीटर रीडर एमआरसी जय कांत कुमार,अंजनी कुमार चौधरी कर रहे थे। शिविर में प्राप्त 37 आवेदन का ऑन द स्पॉट पर जांच कार्रवाई करते जा रहे थे।शिविर में रजौन -धौरैया के भी विद्युत उपभोक्ता बिजली बिल विपत्र सुधार से संबंधित आवेदन लेकर आए हुए थे।शिविर में करीब एक लाख रुपये नकद राजस्व की वसूली भी की गई।  दौना गांव के सुक्कल   पंडित,भागवत पंडित,संजय कुमार सिंह सहित अन्य विद्युत उपभोक्ता अपनी समस्याओं को लेकर आए हुए थे।विद्युत एसडीओ ने बताया एक सप्ताह के अंदर बिजली बिल सुधार करते हुए उपभोक्ता के घर पर नए बिजली मीटर सहित कार्रवाई सुनिश्चित कर दी जाएगी।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments