अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 539 महिला सहित 860 को लगाया गया कोरोना वैक्सीन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 539 महिला सहित 860 को लगाया गया कोरोना वैक्सीन

बांका (रजौन):सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 539 महिला एवं 321पुरुषों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ.ब्रजेश कुमार एवं हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन ने बताया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीएचसी केंद्र पर 260,एडिशनल पीएचसी नवादा  210, महादा120,मकरमडीह 70,मोहना120 एवं कठरंग उप स्वास्थ्य केंद्र पर 80 सीनियर सिटीजन,फ्रंट वर्करों अन्य लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया गया है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments