पुलिस की सरकारी वाहन पर हमला मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 नामजद एवं 50 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज

पुलिस की सरकारी वाहन पर हमला मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 नामजद एवं 50 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज

बांका (रजौन):रविवार को बालू माफिया- कारोबारियों ने पुलिस की सरकारी वाहन पर लाठी डंडा पथराव करते हुए बालू से लदी दो ट्रैक्टर को छुड़ा ले भागे थे।चांदन नदी के सुरक्षा गार्ड क्षतिग्रस्त करने बालू उठाव,भंडारण परिचालन आदि के मामले में थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान के बयान पर 55 नामजद एवं 50 अज्ञात बालू माफिया कारोबारियों,पासर एवं लाइनरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराई है।दर्ज नामजद में मुख्य रूप से अवधेश यादव,गुड्डू,संजय,हीरा,कैलाश, राहुल,मनीष,पंकज,बबलू, आशीष,मुकेश,पप्पू,मिथिलेश,पवन,संजय,प्रमोद,फंटूश,निप्पू रविंदर,सौरभ,कमलेश्वरी,टुनटुन, गंभीर,रंजीत,नित्यानंद यादव,बिंदेश्वरी साह,मिथिलेश राव,सुभाष राव,गुड्डू मंडल कैलाश मंडल सहित 55 नामजद एवं 40-50 अज्ञात बालू माफिया कारोबारी,पासर गिरोह एवं लाइनरों को आरोपित किया है। दर्ज मामले में चांदन नदी के सुरक्षा गार्ड को ध्वस्त कर बालू उठाव,भंडारण परिचालन के आरोप में एक करोड़ रुपये की  नुकसान होने की बात कही है। मालूम हो रविवार को करीब एक  बजे थानाध्यक्ष बुद्धदेब पासवान एवं सअनि गणेश प्रसाद सिंह पुलिस वाहन से गश्ती में निकले हुए थे।पुलिस ने बालू से लदी दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ला रहा था।इसी बीच बालू माफिया - कारोबारियों ने पासर और लाइनरों के सहयोग से मुख्य सड़क मार्ग सुजालकोरामा - घुठिया मोड़ के समीप पुलिस वाहन पर लाठी-डंडे पत्थर बरसाते हुए वाहन को छतिग्रस्त करते हुए दोनों ट्रैक्टर को छुड़ा ले भागे थे।बालू माफिया- कारोबारियों द्वारा पुलिस वाहन पर लाठी-डंडे पत्थर बरसाने के क्रम में बुद्धदेव पासवान एवं सअनि गणेश कुमार सिंह चोटिल भी हुए थे।घटना की सूचना थाना को मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार थाना ड्यूटी में तैनात कई चौकीदार एवं पुलिस के साथ घटनास्थल पर कैंप करते हुए अमदाहा -रामपुर आदि गांव में छापेमारी करने के क्रम में बालू से लदी ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाना ला लिए गए थे।पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से बालू माफियाओं कारोबारियों,पासर एवं लाइनरों में हड़कंप मचा हुआ है।सभी नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में लगी हुई है।समाचार प्रेषण तक अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments