नाश्ता दुकान की आड़ में शराब की तस्करी मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार,भेजे गए जेल

नाश्ता दुकान की आड़ में शराब की तस्करी मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार,भेजे गए जेल

बांका (रजौन):थानाक्षेत्र अंतर्गत रविवार रात नौ बजे गुप्त सूचना के आधार पर रजौन पुलिस ने राजावर बस्ती में गिरधारी साह  को मुढ़ी घुमनी नाश्ता दुकान पर छापेमारी कर देशी मशालेदार 154 पीस 46.2 लीटर शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया।प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर नाश्ता दुकान से शराब के साथ उक्त कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।उक्त कारोबारी के खिलाफ मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments