रामपुर की बिटिया पुलिस विभाग में लहरा रही है परचम

रामपुर की बिटिया पुलिस विभाग में लहरा रही है परचम

 
बांका (रजौन): जिले के रजौन थानाक्षेत्र अंतर्गत चांदन नदी के पूर्वी तट पर अवस्थित सिंहनान पंचायत के सुदूरवर्ती रामपुर गांव में पली- बढ़ी बिटिया विश्वनाथ मिश्रा व सुलोचना देवी की पुत्री सोनी कुमारी ने पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर कार्य कर अपने गांव सहित बांका जिले का नाम रौशन कर रही है।सोनी कुमारी की शिक्षा दीक्षा बगल स्थित सिंहनान से हुई थी। सोनी ने बातचीत के क्रम में बताया कि वह पढ़ाई में काफी कमजोर थी। जिसके कारण उन्हें कई लोगों ने सलाह दिया कि तुम पढ़ाई छोड़ दो अब तुम्हारी शादी हो जाएगी।परंतु मैं अपने हौसले को कम नही होने दिया और एक दिन मुझे बुरा लगा कि सब लोग ऐसे मेरे मनोबल को क्यों कमजोर कर रहे है।एक दिन मैंने एक दृढ़ निश्चय किया कि मुझे पढ़ाई पूरी कर सरकारी सेवा में पुलिस की नौकरी कर समाज व देश की रक्षा करने का संकल्प लेकर आगे बढूंगी।मेरे परिवार में माँ,छोटी बहन रत्न प्रिया का व परिवार के स्वजनों का पूरा सहयोग एवं आत्मविश्वास मेरे साथ रहा।कहा जाता है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती है,लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती। नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती दीवारों पर सौ बार फिसलती मन में विश्वास रगों में साहस भरती है।आज वो मुकाम हासिल कर सफलता के साथ सुपौल पुलिस में अपनी बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम भी रौशन कर लोगों को पुलिस सेवा में आने को प्रेरित भी कर रही है।सोनी ने ग्रामीण लडकियों से अपील की है कि दृढ इच्छाशक्ति,कडी मेहनत,लक्ष्य को पाने की आतुरता सफलता दिलाती है।लड़कियां आज किसी भी क्षेत्र में लडकों से कम नहीं है। साथ ही लडकियों को अपने पैर पर खडी होकर ही घर बसाने की अपील भी की है।
रिपोर्ट कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments