मुख्यमंत्री के जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आगाज

मुख्यमंत्री के जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आगाज

बांका(रजौन): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर मंझगाय-डरपा पंचायत के मध्य विद्यालय मझगांय मैदान परिसर में एमसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज किया गया।मुख्य अतिथि के रुप में पंचायत मुखिया मृत्युंजय कुमार थे।सर्वप्रथम मुखिया मृत्युंजय कुमार ने खेल प्रेमी व दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री का जन्मदिन विकास दिवस के रुप में मनाया जा रहा है।वे जन जन के नेता है तथा न्याय के साथ विकास पुरुष के नाम से जाने जाते है। जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री के विकास योजनाओं को लोगों के बीच रखा गया।बिहार में 15 सालों में नीतीश कुमार के द्वारा विकास के कई काम किए गए है। जिन्हें जनता के बीच रखने के लिए जन्मदिन को विकास दिवस के रुप में मनाया जा रहा है।उसके बाद एमसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग उद्घाटन किया गया।लीग मैच का उद्घाटन मुखिया मृत्युंजय कुमार ने किया।लीग का पहला मैच डरपा टीम बनाम रजौन टीम के बीच खेला गया।मुखिया ने कहा कि खेल परिसर के मैदान पर जो भी आवश्यक सुविधाएं के लिए संभव होगा किया जाएगा। इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।उन्होंने कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। वर्तमान में युवाओं में क्रिकेट के प्रति खासा उत्साह है।इधर,मझ गांय-डरपा सरपंच सदानंद दास ने मुखिया के प्रयासों की सराहना की।इस मौके पर भोली शर्मा, मनोज राव,ई.महेश राव,पंकज सिंह,प्रभाष सिंह,सदानंद सिंह, नीलू कुमारी,योगी राव,प्रताप नारायण सिंह,पुरनेंदु राव सहित खेल प्रेमी एवं जदयू आदि के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments