वर्ग कक्षा छठा से लेकर अष्टम तक के बच्चों के बीच मास्क वितरण के लिए प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों को कराया गया उपलब्ध

वर्ग कक्षा छठा से लेकर अष्टम तक के बच्चों के बीच मास्क वितरण के लिए प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों को कराया गया उपलब्ध

बांका (रजौन): सरकार के कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप वर्ग कक्षा छठा से लेकर अष्टम तक का आठ फरवरी एवं वर्ग कक्षा एक से पंचम तक के बच्चों का पठन पाठन कार्य एक मार्च से प्रारंभ हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीआरसी को जीविका द्वारा उपलब्ध कराए गए मास्क का वितरण प्रथम फेज में 73 मध्य विद्यालय के वर्ग कक्षा  छठा से अष्टम तक के कुल नामांकित 11 हजार 647 बच्चों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा के निर्देशन में बीआरपी संजय कुमार झा ने सीआरसीसी की उपस्थिति में कैंप करते हुए विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए बच्चों के नामांकन सूची प्रतिवेदन के अनुसार मध्य विद्यालय प्रधानों को मास्क उपलब्ध करा दिया गया है।बीआरपी ने बताया कि विद्यालय प्रधानों को विद्यालय के बच्चों का मास्क वितरण पंजी का संधारण करते हुए छठा से अष्टम कक्षा के प्रत्येक बच्चों को दो -दो पीस मास्क उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।बीआरपी ने बताया जीविका द्वारा पर्याप्त मात्रा में मास्क उपलब्ध कराने के उपरांत वर्ग कक्षा एक से पंचम तक के प्रारंभिक विद्यालय बच्चों के बीच भी मास्क उपलब्ध करा दिया जाएगा।मास्क वितरण कैंप में एमडीएम आरपी सतीश कुमार,लेखा सहायक मु.कमरेज आलम,प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद,प्रखंड सहायक नवीन चंद्र झा,शैलेश कुमार, सीआरसीसी आदि सहयोग कर रहे थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments