रजौन व नवादा थाने में भू- विवाद को लेकर जनता दरबार आयोजित

रजौन व नवादा थाने में भू- विवाद को लेकर जनता दरबार आयोजित

बांका (रजौन) : रजौन व नवादा थाना परिसर में शनिवार को भू- विवाद से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया।रजौन में प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान, सीआई बालमुकुंद दास व नवादा थाना में थानाध्यक्ष मु.नसीम खां व राजस्व कर्मचारी सुबोध कुमार झा  के नेतृत्व में आयोजित इस जनता दरबार में फरियादी अपनी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे हुए थे।दोनों थाना के पदाधिकारियों ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए फरियादियों की समस्या को बारी-बारी से सुना।रजौन थाना के जनता दरबार में घुठिया गांव के मखरु मंडल एवं सिंहनान गांव के गणेश प्रसाद साह दो मामलों में आया हुआ था।अंचल निरीक्षक बालमुकुंद दास एवं थानाध्यक्ष ने बताया दोनों मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments