बांका-(रजौन): इन दिनों ग्रामीण इलाकों में फर्जी तरीके से लेबर कार्ड,राशन कार्ड,आधार कार्ड, स्मार्ट कार्ड आदि के नाम पर ठगी गिरोह काफी सक्रिय हो गए हैं। सोमवार को बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता को इस तरह की सूचना दी गई थी कि नवादा सहायक थाना अंतर्गत नवादा - खरौनी पंचायत के गोविंदपुर, गोपालपुर टोले एवं नवादा मुसहरी टोले में सात सदस्य फर्जी गिरोह लैपटॉप के साथ श्रम विभाग का लेबर कार्ड,राशन कार्ड आदि बनाने के नाम पर गरीबों से आर्थिक शोषण करते हुए फर्जी तरीके से राशि उगाही कर रहा है।बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने स्वयं पहुंचकर फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश करते हुए रैकेट में शामिल सात युवकों को रंगो हाथ धर दबोचा।नवादा सहायक थाने में बीडीओ ने मामला दर्ज कराते हुए सात को आरोपित किया है। आरोपित में धनकुंड थाना अंतर्गत आस्सी -मकैता गांव के रामानंद कुमार,नितेश,बादल, विकास कुमार,ललसैया गांव के चंदन कुमार,कुंदन कुमार एवं गोराडीह थाना अंतर्गत धनकुंड स्थित हरि नगर गांव के निरन कुमार को आरोपित किया है। सभी आरोपित को नवादा सहायक थाना के सअनि भगवान चौधरी को मामला दर्ज करते हुए हैंड ओवर कर दिया गया है।बीडीओ ने अपने बयान में बताया है सातोंआरोपितों को तीन बाइक, स्टेपलर एवं नवादा के इनो मांझी का आवेदन सहित अन्य दस्तावेज जब्ती सूची के साथ सुपुर्द किया गया है।दस्तावेजों के साथ हेरा फेरी,आम नागरिकों के साथ धोखा घड़ी फर्जी तौर पर उगाही करने सहित अन्य आरोप में आरोपित किया है।बीडीओ द्वारा रंगो हाथ फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश किए जाने की खबर पर इलाके के ठगी करने वाले गिरोह में हड़कंप मचा हुआ है।मालूम हो बीते वर्ष भी बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर तत्कालीन थानाध्यक्ष सुमित कुमार के साथ परघड़ी -लकड़ा पंचायत अंतर्गत दौना गांव पहुंचकर तीन व्यक्तियों को आयुष्मान भारत कार्ड आदि बनाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में रंगो हाथ गिरफ्तार करते हुए थाने में मामला दर्ज कराई थी।बताया जा रहा है इस तरह का गौरख फर्जीवाड़ा का धंधा ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर फल फूल रहा था।इस गोरखधंधे में पंचायत के संभावित त्रिस्तरीय पंचायत प्रत्याशी वोटरों को झूठ- सच का पाठ पढ़ा कर इस तरह का फर्जी खेल करवाने में अहम भूमिका निभाने का काम में सक्रिय रहता था।नवादा सहायक थानाध्यक्ष मु.नसीम खां ने बीडीओ द्वारा प्राप्त आवेदन को सूचीबद्ध करते हुए मामला दर्ज कर सातों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...