बांका (चांदन):बांका के पूर्व राजद सांसद जयप्रकाश नारायण यादव द्वारा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को चांदन पहूंच कर अपने
कार्यकर्ताओं से उनका हाल चाल पूछा। पूर्व सांसद द्वारा पूर्व प्रमुख पलटन प्रसाद यादव के आवास पर सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों को बातचीत में बताया कि इन दिनों भारत की जनता महंगाई की मार से त्रस्त है। पेट्रोल, डीजल और गैस सहित सभी चीजों के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं। सिर्फ पेट्रोल और डीजल एक ऐसी चीज है जिसका दाम बढ़ते ही उसका प्रभाव बाजार के सभी सामानों पर पड़ता है। जिसे गरीब खरीदने में अब लाचार हो चुके हैं। सरकार गरीबों की बात कर गरीबों को ही लूटने का काम कर रही है। इस पूंजीपति सरकार को बिहार सरकार भी भाजपा के साथ मिलकर सहयोग कर रही है। बिहार में लगातार अपराध चरम पर हो चुका है, और सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। इससे बिहार की जनता त्राहिमाम कर रही है। राज्य और केंद्र की सरकार को सिर्फ पूंजीपतियों से ही मतलब है, गरीबों को देखने वाला कोई नहीं।
पूर्व सांसद के आने की पूर्व सूचना के कारण बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए तैयार थे। जिसमें पूर्व चांदन प्रमुख पलटन प्रसाद यादव,मुखिया संघ अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव,अजय यादव,प्रखंड राजद अध्यक्ष अशोक प्रसाद यादव,आशुतोष, गोविंद इत्यादि उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...